IPL 2020 : Sourav Ganguly leaves for Dubai to check IPL season 13 preparations|Oneindia Sports

2020-09-09 11

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों का जायजा लेने को दुबई के लिए रवाना हो गए हैं. गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो के साथ पोस्ट किया कि छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट. आईपीएल के लिये दुबई जाना होगा...जिंदगी बदल जाती है. गांगुली इस फोटो में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए नजर थे जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है. आपको बता दें, आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल पहले ही दुबई रवाना हो चुके हैं. अब गांगुली दुबई पहुंचने के बाद जाएजा लेंगे कि आईपीएल की कितनी तैयारियां और कैसी तैयारी अब तक हुई है.

BCCI president Sourav Ganguly on Wednesday left for Dubai to oversee preparations for a bio-secure IPL beginning on September 19. Defending champions Mumbai Indians will face Chennai Super Kings in the opening match of the T20 event, which has been moved to the UAE due to the rising COVID-19 cases in India. "My first flight in 6 months to dubai for IPL...crazy life changes," Ganguly posted on his Instagram handle with a picture in which he is wearing a mask and face shield, part of the Standard Operating Procedure while flying amid the pandemic.

#IPL2020 #UAE #SouravGanguly